माही की गूंज, कुंदनपुर।
रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को कुंदनपुर के हनुमान मंदिर चामुंडा चौक से बस स्टैंड, आज़ाद चोक होते हुए कुन्दनपुर के बच्चों ओर युवाओं ने उत्साह, उमंग व जोश के साथ आयोजन कर भव्य शोभायात्रा निकाली। भगवान श्री राम एव भगवा रंग के गानों के साथ डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। कुंदनपुर में बच्चों ने छोटे सा धार्मिक आयोजन कर धर्म को बढ़ावा दिया। जिसमें उपस्थित कुछ छोटे बच्चे व युवा शामिल थे। उक्त आयोजन में सूरज ठाकुर, प्रतीक पंचाल, प्रियांशु खराडिया, लखन राठोड़, किंशु पंचाल, टप्पू पंचाल, शुभम पंचाल, शिवम पंचाल व युवा मिलन पंचाल, गौरव पंचाल, संतोष पंचाल, आकाश ठाकुर, कुण्डाल पंचाल, रवि पंचाल, हर्ष ठाकुर आदि शामिल हुए।