माही कि गूंज, बनी
बनी-रायपुरिया के बीच अंधे मोड पर कार ने स्कुटी सवार को मारी टक्कर स्कुटी पर सवार रितेश सिनम नि.बामनिया पत्नी लक्ष्मी साथ ही दो छोटे बच्चे भी थे, टक्कर इतनी जबरदस्त लगी की रितेश के सिर में गंभीर चोट आ गई, मौक पर 100 डायल ने घायलो को अस्पताल पहुचाया, रायपुरिया की ओर से सेमलिया की और जा रही कार नबर एमपी 09 सीएन 8973 ने बामनिया की और जा रही स्कुटी क्रमांक नबर एमपी 45 एमएफ 3279 को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे स्कूटी पर बैठा परिवार बुरी तरह घायल हो गया। कार चालक और उसमे बैठे लोग वाहन छोड़कर भाग गए ।