बीजिंग एजेंसी।
चीन ने करप्शन पर अपनी सख्ती दिखाते हुए रिश्वत लेने के एक मामले में अपने पूर्व न्याय मंत्री को मौत की सजा सुनाई है। भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए चीन ने पूर्व न्याय मंत्री फू झेंगुआ को रिश्वत लेने और व्यक्तिगत लाभ के लिए कानून को झुकाने के लिए दो वर्ष की सजा के साथ मौत की सजा गुरुवार को सुनाई गई है।
जुलाई महीने में चीन के पूर्व न्याय मंत्री फू झेंगुआ ने रिश्वत के एक मामले में अदालत की सुनवाई के दौरान अपने गुनाहों को स्वीकार कर लिया था। पूर्व न्याय मंत्री फू झेंगहुआ ने अदालत के 117 मिलियन युआन से अधिक की रिश्वत की बात स्वीकार की थी। 67 वर्षीय फू झेंगुआ को तीन महीने से अधिक समय बाद रिश्वत लेने और ‘व्यक्तिगत लाभ के लिए और कानून को झुकाने’ के संदेह में गिरफ्तार किया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मार्च में बताया था कि, फू झेंगुआ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अनुशासन और नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, जिसके बाद से उन्हें पार्टी और उसके सार्वजनिक कार्यालय से निकाल दिया गया था। पिछले वर्ष चीन के शीर्ष भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी और अनुशासन निरीक्षण के लिए चीन केंद्रीय आयोग द्वारा शुरू की गई जांच के बाद फू पर मुकदमा चला।