
माही की गूंज, कुंदनपुर।
क्षेत्र में सोमवार को भगोरिया मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मेले में आदिवासी समाज के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य कर उत्सव की शोभा बढ़ाई। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और दूर-दराज से आए लोगों ने मेले में भाग लिया।
मेले में आदिवासी युवक-युवतियों ने पारंपरिक गेर नृत्य किया और मांदल की थाप पर झूमकर नाचे। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे युवा समूह नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे, जिससे पूरे मेले का माहौल आनंदमय हो गया। महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में मेले में शामिल हुए और झूले, खेल-खिलौने, खानपान का भरपूर आनंद लिया।
आसपास के गांवों से भी विभिन्न टोलियां मेले में पहुंचीं। आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक और सामाजिक वेशभूषा में सजे-धजे बाजार पहुंचे और ढोल-मांदल की थाप पर जमकर नृत्य किया। बच्चों और युवाओं ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया। बाजार में घूमकर पान, जलेबी और मिठाइयों का आनंद लिया गया।
भगोरिया हाट में समाजजनों ने हार-कंगन, रंग-गुलाल और अन्य सामानों की जमकर खरीदी की। युवक-युवतियों ने दुकानों पर फोटो भी खिंचवाए और मेले की यादें संजोई। बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक सभी ने इस पारंपरिक पर्व का भरपूर आनंद लिया।
मेले में प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई थी, जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ। भगोरिया मेले की इस धूम ने पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल बना दिया।