
माही की गूंज, बनी।
ग्राम रायपुरिया से ईट भरकर जा रहे ट्रेक्टर की ट्राली रायपुरिया विद्युत ग्रेड से आगे पलटी। ईट भरकर तेज गति से जाते समय ट्रैक्टर का पहिया अचानक निकल गया। सामने से आ रहे बाइक सवार को ट्राली में भरी ईटों की चोट लगने से दो महिला और एक पुरुष घायल हो गए। गनीमत यह रही की बाइक सवार ईट से भरी ट्राली से दूर थे वरना बड़ी घटना घटित हो जाती। ईट से भरी ट्राली पर ईट खाली करने के लिए कुछ मजदूर भी ऊपर बैठे हुए थे जो ट्रॉली पलटते ही रोड से दूर जाकर गिरे जिन्हे मामूली चोटे आई है। दुर्घटना स्थल पर विवाद की स्थिति बन चुकी थी मगर ग्रामीण और रहगीरो की समझा इस पर मामला शांत हुआ और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।