माही की गूंज, भामल।
अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ, दिल्ली द्वारा संचालित महाशय धर्मपाल एमडीएच दयानंद विद्या निकेतन भामल में कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहकारिता बैंक बामनिया के प्रबंधक गुलाब सिंह निनामा, एमडीएच स्कूल बामनिया के प्राचार्य प्रवीण अत्रे तथा संस्था सदस्य केशव सिंह सोलंकी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ वैदिक हवन के साथ हुआ। जिसमें अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने आहुति अर्पित कर मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं। मंचीय कार्यक्रम में अतिथियों ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणादायक संदेश दिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार पाढ़ी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, विद्यालय केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि उनका दूसरा परिवार है। उन्होंने कहा, आप जहाँ भी जाएँ, हमेशा सत्य और नैतिक मूल्यों का पालन करें। यदि आपको कभी भी अध्ययन संबंधी कोई कठिनाई हो या विद्यालय में किसी कार्यक्रम की जानकारी मिले, तो बिना संकोच विद्यालय आएँ। यह दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे। समारोह के अंत में विद्यार्थियों को संकल्प पत्र एवं दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश खेर ने किया एवं आभार राजू नकुम ने व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्रीमती सुषमा शर्मा, उप प्रधान विनय आर्य, महामंत्री जोगिंदर खट्टर एवं समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों को परीक्षाओं एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।