
साइबर अपराधियों के विभिन्न तकनीकों व तरीकों से बचें
माही की गूंज, झाबुआ।
भारतीय ज्ञान परंपरा अन्तर्गत पर्यावरण, सामाजिक और शासन ( ईएसजी) की उत्कृष्टता के लिए सुरक्षा नेतृत्व पर पीएम कॉलेज आफ़ एक्सीलेंस शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्राचार्य डॉ. सिन्हा ने इस बारे में बताया कि, पर्यावरण और समाज की सुरक्षा मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। इनकी रक्षा करना हम सभी का नैतिक दायित्व भी है। डॉ. रविंद्र सिंह ने साइबर सुरक्षा के प्रति सचेत रहने की सलाह देते हुए बताया कि, वर्तमान में विभिन्न तकनीकों व तरीकों से कॉल करके ठगने की कोशिश की जाती है। इसलिए हमें अपनी सुरक्षा स्वयं करना है। नोडल अधिकारी डॉ. संजू गांधी ने खासकर लड़कियों को साइबर अपराधियों से बचने के टिप्स बताएं।
इस अवसर पर डॉ. अंजना सोलंकी, पीएस डावर, डॉ. बीएल डावर, डॉ. राजू बघेल, प्रो.जेमाल डामोर, डॉ. लोहार सिंह ब्रह्मणने, शंकर लाल खरवाड़िया, डॉ. मुकेश डामोर आदि सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।