
माही की गूंज, खवासा
खवासा में लंबे समय से गर्मी के दिनों में पानी की समस्या से ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण यहां आज दिन तक ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात नहीं मिल पाई। बताते हैं, खवासा ग्राम पंचायत में जल जीवन जल मिशन के तहत पाइपलाइन का निर्माण हुआ जिसमें 43 लाख से अधिक की लागत से पाइप बिछाए गए, लेकिन उसमें भी जल स्रोत नहीं होने के कारण एक बूंद पानी ग्रामीणों को नसीब नहीं हुआ। इससे पहले ढोलखरा डेम से भी ग्रामीणों को पानी पहुंचाने का दावा पीएचई विभाग के अधिकारियों ने किया था, लेकिन नतीजा शून्य ही निकला, 50 लाख की पाइपलाइन भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई। फिर भी ग्रामीणों को समुचित लाभ नहीं मिल पाया जिसके कारण शनिवार को जनपद उपाध्यक्ष मायादेवी प्रेम सिंह चौधरी व गांव की महिलाएं हाथ में घड़ा व बाल्टी लेकर पूरे गांव में प्रदर्शन करते हुए उप तहसील कार्यालय पर पहुंचे, जहां नायब तहसीलदार पलकेश परमार को ज्ञापन दिया गया। जिसमें महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। जनपद उपाध्यक्ष माया देवी प्रेम सिंह चौधरी का कहना है कि, लंबे अरसे से खवासा क्षेत्र पानी की समस्या से जूझ रहा है। लेकिन कभी भी जिले के अधिकारियों ने इस और ध्यान नहीं दिया जिसके कारण आज भी ग्रामीणों की समस्या बनी हुई है। हमारा प्रदर्शन प्रशासन की आँखे खोलने के लिए किया गया है, क्योंकि कई बार हमने पत्राचार करके जिले से लेकर भोपाल स्तरीय अधिकारियों को अवगत करवाया। लेकिन समस्या का निदान नहीं हुआ इसके कारण हम चुने हुए जनप्रतिनिधियों को दो-चार बातें सुनना पड़ रही है। हमारा प्रदर्शन इसीलिए था कि ग्रामीणों को जल्द से जल्द समुचित लाभ पानी का मिले, जिले के अधिकारी सहित भोपाल स्तरीय अधिकारियों को इसे संज्ञान में लेकर खवासा ग्राम पंचायत में पानी की समस्या से निजात दिलाना चाहिए यही हमारी मांग है।