माही की गूंज, कुंदनपुर।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुंदनपुर के लम्बेला में झितरी माता मंदिर के प्रसिद्ध स्थल नवाई पर मेले का आयोजन किया गया। यह मंदिर में कुंदनपुर से सटी गुजरात सीमा में स्थित जंगलों के बीच के स्थित है। जिसमें कुंदनपुर के गुजरात सिमा से सट्टे लम्बेला के आस-पास के ग्राम अगवाड़ा, गुलबार, सुरड़िया, भाण्डाखेड़ा, काकरादरा, आदि के कई ग्रामीण इलाकों से लोग अलग-अलग क्षेत्रो से लोग नवाई पर भुट्टे-कक्कड़ी चढ़ाने आते है। इसके कारण यह मेला कुंदनपुर और लम्बेला क्षेत्र के झितरी माता मेले के नाम से प्रसिद्ध है। इस अवसर पर लोग इकठ्ठे होकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पारंपरिक ढोल मांदल की ताल पर मेले का आयोजन किया जाता हैं। गुजरात के कई इलाकों से लोग अपनी पारम्परिक तौर से पूजा अर्चना करते है।