Contact Info
जय सरदार सेना की जिला कार्यकारणी की हुई घोषणा
माही की गूंज, झाबुआ।
जय सरदार सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष पटेल, प्रदेश महिला अध्यक्ष आशा दीदी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर पाटीदार की अध्यक्षता में आज सातरूंडा स्थित अभिनंदन होटल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में झाबुआ जिले के 21 गांव के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के पद का घोषणा पत्र जारी किया गया। साथ ही रतलाम, धार व झाबुआ जिले की कार्यकारणी की घोषणा की गई।
उक्त बैठक में झाबुआ जिलाध्यक्ष पद पर मनोज ईश्वर लाल पाटीदार बरवेट, जिला संयोजक पद पर कमल पाटीदार जामली, जिला उपाध्यक्ष पद पर विष्णु पाटीदार करवड़, जिला संगठन मंत्री पद पर बलराम पाटीदार बरवेट, जिला कोषाध्यक्ष पद पर पवन पाटीदार रायपुरिया व जिला मीडिया प्रभारी पद पर विजय पाटीदार अमरगढ़ को नियुक्त किया गया।