
भरूच से प्रयागराज जा रहा था परिवार
माही की गूंज, डेस्क न्यूज।
भरूच (गुजरात )से एक परिवार फॉर्च्यूनर जी जे 16 डी एक्स 7004 से प्रयागराज महाकुंभ में जाकर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर धर्म लाभ लेना चाहते थे। पर शायद यह लाभ उनकी किस्मत में न होकर कार इस प्रकार दुर्घटनाग्रस्त हुई कि, पूरा परिवार ही परलोक सिधार गया।
काकनवानी के हमारे माही के गूंज के प्रतिनिधि नरेश पांचाल अपनी टीम के साथ प्रयागराज व अयोध्या की यात्रा करते हुए वापसी 8लेन से घर लौट रहे थे कि,रास्ते में एक दिल दहला देने वाली दुर्घटनाग्रस्त कार को देखा, तो प्रतिनिधि का दिल मचल गया और दुर्घटना का असल कारण जानने का प्रयास किया। अपनी गाड़ी रोक कर हमारे प्रतिनिधि ने दुर्घटना का कारण 8 लेन के आस पास रहने वाले लोगों से पूछा कि ,यह दुर्घटना कैसे और कब हुई, तथा गाड़ी में सवार यात्रियों की स्थिति कैसी थी, ओर परिवार कहा रहने वाला था ...? तो लोगों ने नम आंखों से बताया की गाड़ी में करीब पांच लोग सवार थे, आज सुबह 8 बजे के करीब, शायद ड्राइवर को नींद की झपकी लग गई होगी और कार तेज गति में होकर जबरदस्त डिवाइडर से टकराई।लोगों ने बताया कि, कार डिवाइडर से इस तरह से खतरनाक टकराई की, कई पलटी खाते हुए सड़क के दूसरी साइट पर वह भी 8 लाइन पक्की सड़क से कच्ची सड़क पर कार चली गई। कार में से लोगों को बमुश्किल निकाला गया। जिसमें करीब चार लोगों की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई और एक महिला की सांसे मात्र चल रही थी। उक्त दुर्घटना झालावाड़ के समीप होना बताया जा रहा है।