![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/67833093099bf_IMG-20250112-WA0002.jpg)
माही की गूंज, कुंदनपुर।
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के के उपलक्ष्य में ग्राम कुंदनपुर में निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर होली चौक, कुमार मोहल्ला, चामुंडा चौक होते हुए बस स्टैंड होते हुए पुनः लक्ष्मी नारायण मंदिर मंदिर पर पहुंची। यात्रा के पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया गया तपश्चात आरती के साथ प्रसादी का वितरण किया गया। निशान यात्रा मे जिसमे छोटे बच्चों से लेकर महिलाओ व गांव की सभी धर्म प्रेमी जनता सम्मिलित हुए। पुलिस विभाग द्वारा चौक चौराहों पर ट्राफिक व्यवस्था संभाली गई।