![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/67af07605b0a5_IMG-20250214-WA0008.jpg)
माही की गूंज, करवड़।
आज सुबह करवड़ बस स्टैंड पर विनायक एकेडमी स्कूल के बच्चे का एक्सीडेंट डीजे की गाड़ी से हो गया है। स्कूल बच्चों का पांव टूट कर अलग ही लटक गया। बताया जा रहा है कि, स्कूल छात्रा भूतपूर्व सरपंच का बेटा है स्कूल छात्रा को एंबुलेंस की मदद से रतलाम ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
डीजे की गाड़ी में मिली शराब की खाली बोतल
डीजे वाहन चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था स्कूल का बच्चा स्कूल सामग्री लेने के लिए रोड के साइड से जा रहा था तभी शराब के नशे में डीजे वाहन के ड्राइवर ने बच्चों को टक्कर मार दी। जिससे बच्चे का एक पांव पूरी तरह से टूट कर अलग हो गया। मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई और वाहन चालक की ग्रामीणों के द्वारा धुलाई कर दी गई। इसके पश्चात पुलिस चौकी पर सूचना दी गई पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन चालक को पड़कर चौकी पर ले गई। स्कूल छात्र लोकेश पिता राहुल भाबर ग्राम बड़ी गेहण्डी का रहने वाला है। करवड़ बस स्टैंड पर दुकानदारों ने अतिक्रमण फैला रखा है जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं।