माही की गूंज, करवड़।
ग्राम करवड़ में शनिवार को सुबह जैसे ही सोमाजी प्रजापत जाजपर के निधन का समाचार प्राप्त हुआ ग्राम में शोक की लहर छा गई। जिसने भी सुना उसको दुख हुआ क्योंकि सोमाजी प्रजापत राधा स्वामी सत्संग से जुड़े हुए थे एवं ग्राम में प्रेम भाव की भावना से उन्होंने 90 वर्ष की उम्र में सबको छोड़कर प्रभु चरणों में चले गए। जिनकी अंतिम यात्रा में समाज एवं आसपास के ग्रामीण सम्मिलित हुए। सोमाजी प्रजापत की अंतिम यात्रा उनके निज निवास से चलकर माही नदी तट पर पहुंची, जहां उनके पुत्र दशरथ प्रजापत, सत्यनारायण प्रजापत एवं राधेश्याम प्रजापत के द्वारा मुखाग्नि दी गई। इस दौरान माही नदी तट पर सैकड़ो की संख्या में लोगों ने पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।