माही की गूंज, कुंदनपुर।
कुंदनपुर मे अवैध रूप से चिकित्सा व्यवसाय करते हुए। क्लिनिको पर जिले एवं विकासखंड की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को छापा मार कार्यवाही की गई। कार्यवाही संयुक्त कलेक्टर श्री झा, नायब तहसीलदार पल्केश परमार, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. जीएस चौहान, मेडिकल ऑफिसर डॉ. हेमेंद्र देवडा, डॉ. राजेश बारिया, कुन्दनपुर चौकी के एएसआई देवेन्द्र शर्मा, प्रेम डेनियल, बीईई मानसिंह सोलंकी टीम द्वारा छापामार कार्यवाही के दौरान कुन्दनपुर मे एक ही झोलाछाप डॉक्टर ललित पिता राजुलाल परमार के क्लिनिक पर छापामार कारवाई की गई। कार्यवाही में एलोपैथिक पद्धति से चिकित्सा व्यवसाय करते हुए पाए गए। जांच के दौरान उनके पास बीएससी नर्सिंग डिग्री का सर्टिफिकेट पाया गया, जबकि उनके पास मौके पर एलोपैथिक पद्धति से इलाज करने हेतु किसी भी तरह की कोई डिग्री एवं रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया। उक्त सभी जांच पश्चात ललित पिता राजुलाल परमार के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई गई।
ललित पिता राजुलाल परमार