विद्यालय के समस्त स्टाॅफ और वहां अध्ययनरत 400 छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़
माही की गूंज, झाबुआ।
जिले के थांदला में जवाहर नवोदय विद्यालय के पास नगर परिषद् द्वारा संचालित किए जा रहे ट्रेचिंग ग्राउंड के स्थान परिवर्तन की मांग लगातार हर स्तर पर पूर-जोर तरीके से उठ रहीं है। इसी बीच 26 अगस्त शुक्रवार को जिले के दौरे पर आए मप्र शासन के उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल भाबर ने भी मिलकर विद्यालय प्रबंधन एवं छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत ट्रेचिंग ग्राउंड का स्थान परिवर्तन करने की मांग रखी है। जिस पर प्रभारी मंत्री द्वारा तत्काल ही कार्रवाई करते हेतु अधीनस्थों को निर्देश प्रदान किए गए।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल भाबर द्वारा दिए गए पत्र में बताया गया कि, थांदला नगर में जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप नगर परिषद् थांदला द्वारा वर्षों से ट्रेचिंग ग्राउंड बना रखा है। जहां पूरे नगर की गंदगी एवं कचरा फैंका जाता है। उस कचरे एवं गंदगी की वजह से स्कूली बच्चें एवं विद्यालय का स्टाॅफ काफी परेशान है। कचरे एवं गंदगी की सड़ांध की वजह से स्कूल के बच्चें एवं स्टाॅफगण बिमारी से ग्रसित हो रहे है। स्कूल प्रबंधन एवं बच्चों के अभिभावक इस संबंध में कई बार जिला प्रशासन को अवगत करवा चुके है तथा अभी कुछ दिनों पूर्व ही बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल के बाहर ट्रेचिंग ग्राउंड को हटाने के लिए सांकेतिक धरना प्रदर्शन भी किया था, किन्तु आज तक प्रशासन ट्रेचिंग ग्राउंड का स्थायी हल नहीं निकाल पाया है।
लगातार बरती जा रहीं लापरवाही
पत्र में आगे बताया गया कि, उक्त ट्रेचिंग ग्राउंड नगरीय सीमा क्षेत्र से बाहर होकर ग्राम पंचायत मछलई माता के अंतर्गत आता है। जिस पर नगरीय क्षेत्र का कचरा डम्प किया जा रहा है। कचरे की वजह से सभी ग्रामवासी भी बेहद परेशान है तथा उनके द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया है। जिपं अध्यक्ष श्रीमती भाबर ने स्कूल प्रबंधन एवं विद्यार्थियों के हित में मांग रखी कि अतिशीघ्र ही ट्रेचिंग ग्राउंड का स्थान परिवर्तन किया जाए।