Wednesday, 29 ,January 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

सोमाजी प्रजापत जाजपर का निधन | श्रीराम जन्मभूमि पर श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की मनाई पहली वर्षगांठ | सम्पूर्ण बाईबल पाठ का आयोजन सम्पन्न | भगवान श्रीराम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की मनाई वर्षगांठ | दूसरी बार दुकानों की नीलामी निरस्तः आखिर ग्राम पंचायत करें तो क्या करें...? | बदलेगा राज... या कायम रहेगा रिवाज... फैसला 8 फरवरी को | क्या हम बांग्लादेश से ऊपर उठकर एक ही धर्म के व्यक्तियों को जातिवाद के आधार पर अल्पसंख्यक बनाना चाहते हैं...? | सुरेशचंद्र पुरणमल जैन, जिनेन्द्र बाफना सुप्रीम कोर्ट के आदेश से भी बड़े, जिला परिवहन अधिकारी और रेलवे सब इनके सामने नतमस्तक | अजब एमपी के गजब मंत्री... लाचार मंत्री... | कुछ... यादें... बहुत सी उम्मीदो.. के साथ नूतन वर्षाभिन्दन | ग्राम पंचायत खवासा में 4 दुकानों की नीलामी 8 जनवरी को, विज्ञप्ति एवं नियम शर्ते पढ़े | एसडीएम के विरूद्ध एक के बाद एक कई विभाग हुए नाराज, लिखित में दर्ज करवाई शिकायत | हिंदूसिंह चौहान का निधन | सुने घर को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी-रकम सहित जरूरी सामान ले गए | करवड़ प्रीमियर लिग का हुआ शुभारंभ | आक्रोश सही पर आतंक फैलाना गलत... | जब तक सूरज चांद रहेगा मामा जी का नाम रहेगा... | धूमधाम से मनाया जाएगा क्रिसमस पर्व | खनीज विभाग ने पकड़ा अवैध रेत से भरा ट्राला | नये अधिकारी, नए नियम, आम जनता की फजीयत... |

जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री से मिलकर नवोदय विद्यालय के समीप बने ट्रेचिंग ग्राउंड का स्थान अतिशीघ्र परिवर्तन करने की मांग की
27, Aug 2022 2 years ago

image

विद्यालय के समस्त स्टाॅफ और वहां अध्ययनरत 400 छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़

माही की गूंज, झाबुआ। 

        जिले के थांदला में जवाहर नवोदय विद्यालय के पास नगर परिषद् द्वारा संचालित किए जा रहे ट्रेचिंग ग्राउंड के स्थान परिवर्तन की मांग लगातार हर स्तर पर पूर-जोर तरीके से उठ रहीं है। इसी बीच 26 अगस्त शुक्रवार को जिले के दौरे पर आए मप्र शासन के उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल भाबर ने भी मिलकर विद्यालय प्रबंधन एवं छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत ट्रेचिंग ग्राउंड का स्थान परिवर्तन करने की मांग रखी है। जिस पर प्रभारी मंत्री द्वारा तत्काल ही कार्रवाई करते हेतु अधीनस्थों को निर्देश प्रदान किए गए।

        जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल भाबर द्वारा दिए गए पत्र में बताया गया कि, थांदला नगर में जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप नगर परिषद् थांदला द्वारा वर्षों से ट्रेचिंग ग्राउंड बना रखा है। जहां पूरे नगर की गंदगी एवं कचरा फैंका जाता है। उस कचरे एवं गंदगी की वजह से स्कूली बच्चें एवं विद्यालय का स्टाॅफ काफी परेशान है। कचरे एवं गंदगी की सड़ांध की वजह से स्कूल के बच्चें एवं स्टाॅफगण बिमारी से ग्रसित हो रहे है। स्कूल प्रबंधन एवं बच्चों के अभिभावक इस संबंध में कई बार जिला प्रशासन को अवगत करवा चुके है तथा अभी कुछ दिनों पूर्व ही बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल के बाहर ट्रेचिंग ग्राउंड को हटाने के लिए सांकेतिक धरना प्रदर्शन भी किया था, किन्तु आज तक प्रशासन ट्रेचिंग ग्राउंड का स्थायी हल नहीं निकाल पाया है।

लगातार बरती जा रहीं लापरवाही

        पत्र में आगे बताया गया कि, उक्त ट्रेचिंग ग्राउंड नगरीय सीमा क्षेत्र से बाहर होकर ग्राम पंचायत मछलई माता के अंतर्गत आता है। जिस पर नगरीय क्षेत्र का कचरा डम्प किया जा रहा है। कचरे की वजह से सभी ग्रामवासी भी बेहद परेशान है तथा उनके द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया है। जिपं अध्यक्ष श्रीमती भाबर ने स्कूल प्रबंधन एवं विद्यार्थियों के हित में मांग रखी कि अतिशीघ्र ही ट्रेचिंग ग्राउंड का स्थान परिवर्तन किया जाए।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |