माही की गूंज, काकनवानी।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा व पूरा भारत देश 75वा स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है इसी दौर में काकनवानी जीनियस पब्लिक स्कूल द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें स्कूल के करीब 500 बच्चे बड़े ही उत्साह पूर्वक हर्षोल्लास के साथ तिरंगा यात्रा में बड़ी शालीनता के साथ एक सुर में "भारत माता की जय", "वंदे मातरम", "कश्मीर से कन्याकुमारी भारत माता एक है" नारों के साथ यह यात्रा जीनियस पब्लिक स्कूल से बाजार के मुख्य मार्ग में होते हुए पुलिस थाना तक यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सबसे आगे पुलिस के 2 जवान मोटरसाइकिल पर तिरंगा लिए हुए व उसके पीछे पुलिस थाने का वाहन जिस पर राष्ट्रभक्ति गीत चल रहा था, इसके पीछे स्कूल के बालक-बालिकाएं परेड करते हुए, जिनके पीछे कार में सवार भारत माता एवं कार के पीछे सैकड़ों बालक-बालिकाओं के बीच में स्कूल के वाद्य यंत्र बज रहे थे। यह यात्रा बाजार से होते हुए पुलिस थाने पर पहुंची। जहां पर शीतल जल की व्यवस्था के साथ टीआई हीरू सिंह रावत द्वारा सभी बच्चों को केले वितरण किए गए। इस पूरी तिरंगा यात्रा में पुलिस थाने के पूरे स्टाफ ने हाथ में तिरंगा लिए बच्चों के साथ में यात्रा में शामिल हुए। इस यात्रा में बाजार के वरिष्ठ डाडमचंद राठौड़ ने यात्रा में कार पर सवार भारत माता की पूजा-अर्चना कर आरती की एवं श्रीफल फोड़ा। इस अवसर पर गांव की सरपंच शांता देवी निनामा, बाबू निनामा, बिजीया बारिया, बाबू पंचाल, नरेश पंचाल, रादु बारिया, निलेश बारिया, धीरा डामोर, राहुल पंचाल, नटवर पंचाल, अर्जुन नायक एवं गांव के सैकड़ों वरिष्ठजनो ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया। यात्रा की वापसी पर जीनियस पब्लिक स्कूल के संचालक जगदीश पंचाल ने सभी का आभार व्यक्त कर भारत माता की जय कारे लगाते हुए सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।