मामला : खवासा चौकी के अंतर्गत रन्नी ग्राम पंचायत का
माही की गूंज, खवासा
दोपहर 3 से 4 बजे के मध्य ग्राम पंचायत रन्नी में ही प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने साथ में जहरीला पदार्थ पिकर अपनी जिवनलीला को समाप्त करने का प्रयास किया, जिसमें लडकी की मौत हो गई तो लडके की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामला खवासा चौकी के अंतर्गत ग्राम रन्नी का बताया जा रहा है। खवासा पुलिस के अनुसार 3 से 4 बजे के मध्य का यह मामला है, 8 लेन की तरफ खेत के समीप दोनों ने जहरीली दवाई प्रेम प्रसंग के तहत पिली है प्रथम दृष्टीया सामने आ रहा है। जहरीली दवाई पीने से लड़की की मौत हो गई जिसका नाम सरिता पिता गणपत जाति कटारा उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत कांजी फलिया (रन्नी) एवं उसी के साथ जहरीली दवा पीने से गंभीर हालत में विनोद पिता नरसिंग चरपोटा जिसको तत्काल पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से बामनिया व बामनिया से पेटलावद इलाज के लिए ले जाया गया है। खवासा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है।