Contact Info
पांच वर्ष पहले पत्नी को छोड़ने वाले पति की पुलिस बनी दलाल
महिला पार्वती द्वारा एसडीओपी कार्यालय में प्रस्तुत आवेंदन।


पुलिस ने डायल 100 के ड्राइवर को ही बिठा लिया थाने में, लेन-देन कर मामला निपटाने का बनाया दबाब
पत्नी ने प्रताड़ना की पुलिस महानिदेशक भोपाल सहित अधिकारियो को की शिकायत
माही की गूंज, पेटलावद।
जिले के थाने और चौकी में भांजगड़ी प्रथा द्वारा आज भी आदिवासी समाज मे मामले निपटना कोई नई बात नही है लेकिन कभी-कभी पुलिस खुद इन मामलो में पार्टी बन जाती है, क्योकि पुलिस ज्यादातर बिना मामले को देखे भाले उस पक्ष के साथ हो जाती है जिसको पैसे मिलना है और खुद के हिस्से के चक्कर मे विपक्षी पर अतिरिक्त दबाब बनाकर कानूनी झमेले में उलझाने की धमकी देती है। जिसके प्रभाव में आकर ज्यादातर मामलो में समझौता करना एक पक्ष की मजबूरी बन जाता है, लेकिन कभी-कभी पुलिस को इन मामलो में लेने के देने पड़ जाते है।
ऐसे ही एक मामले में पेटलावद पुलिस ने समीप के रायपुरिया थाने पर डायल 100 के ड्राइवर को प्रताड़ित कर परेशान करना शुरू किया तो उसकी पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस महानिदेशक भोपाल सहित पुलिस के दूसरे बड़े अधिकारियों को कर, पति को प्रताड़ित करने वाले पूर्व पति,उसके साथियों, थाना प्रभारी और पेटलावद थाना पदस्थ एएसआई लाखन भाटी पर प्रकरण दर्ज कर सुरक्षा की मांग की है ।
5 वर्ष पहले पत्नी को छोड़ चुका, पत्नी की दूसरी शादी को बनाना चाहता है वसुली का जरिया
मामला, पार्वती भूरिया निवासी बड़लीपाड़ा जिसका विवाह 7 वर्ष पहले पेटलावद निवासी नानालाल मैडा से हुआ था। पार्वती ने अपने दिए आवेंदन में बताया कि शादी के 2 वर्ष बाद ही नानालाल ने दूसरी महिला से शादी कर ली और उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया, तब से पिता के साथ ही रह रही थी। उसके पिता ने पुलिस से लेकर आदिवासी समाज़ में बैठ कर मामले के निपटारे की तमाम कोशिशें की जो कि, नाकामयाब रही तो, घर बैठी लड़की का विवाह उसकी राजी मर्जी से जुवांनसिह कतिज़ा निवासी कतिज़ापाड़ा से तय कर दिया, जो कि रायपुरिया थाने में डायल 100 वाहन चलता है। जिसके बाद से उसके पहले पति ने लगातार दूसरे पति से आदिवासी परंपरा अनुसार पत्नी को ले जाने के नाम पर झगड़ा लेने के उद्देश्य से पुलिस के माध्यम से परेशान करना शुरू कर दिया।
अलग-अलग चौकी और थाने में दिया आवेंदन
पार्वती ने बताया कि, उसके दूसरे पति को प्रताड़ित ओर परेशान कर वसुली करने के लिए उसके पहले पति नानालाल मैडा ने सबसे पहले करवड़ चौकी पर आवेंदन दिया, जिसके बाद जुवांनसिह कतिज़ा को बुला कर बयान दर्ज किए गए। चिक कोई मामला नही बनता था, पुलिस ने बयान दर्ज कर मामला खत्म कर दिया। जब करवड़ चौकी से बात नही बनी तो नानालाल मैडा ने सारंगी चौकी पर फिर से आवेंदन दिया, जहा से एएसआई नीरज का फोन आया और शिकायत की जानकारी देकर सारंगी चौकी पर बुलाया। जुवांनसिह ने करवड़ चौकी में दर्ज कराए बयान की जानकारी फोन पर ही दी ता,े सारंगी चौकी पर नही आने का बोल कर मामला खत्म कर दिया। दोनों चौकी से मामला नही जमा तो नानालाल ने पेटलावद थाने में आवेंदन दिया। पीड़ित महिला पार्वती ने आवेंदन में बताया कि, पेटलावद थाने पर पदस्थ एएसआई लाखन भाटी जिससे पूर्व पति के अच्छे संबंध है उससे साठ-गांठ कर पेटलावद थाने में आवेंदन दिया, जिसके बाद से प्रार्थिया के पति को परेशान किया जा रहा है ।
बयान के लिए थाने में बुलवाकर पुलिस ने पूर्व पति और उसके साथियों से दिलवाई निपटारा नही करने की धमकी
महिला ने आवेंदन में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि, एएसआई लाखन भाटी ने मेरे पति जुवांनसिह कतिज़ा को फोन कर बयान के लिए बुलाया, जहा पहुँचने के बाद एएसआई भाटी ने मेरे पूर्व पति नानालाल मैडा को बुलाया, जो अपने साथ लगभग 6-7 लोग लेकर आया, थाने में ही मेरे पति को निपटारा नही करने पर जान से मारने की घमकी दी। एएसआई लाखन भाटी द्वारा मेरे पति पर मामला लेंन-देंन कर निपटाने का दबाव बनाया और मामला नही निपटाने पर बलात्कार और अपहरण की धारा में अपराध दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी गई।

