.jpg)
माही की गुंज, खवासा।
समीपस्त ग्राम पंचायत रन्नी के स्कूल फलिया में रहने वाले 6 नाबालिक जिसमे 3 लडके व तीन लड़कियां एक साथ कंडे बीनने के लिए आस-पास खेत पर गए थे। जो शाम तक घर पर नहीं पहुचे उसके बाद परिजनों ने काफी ढूढ़ने का प्रयास किया। लेकिन कही कोई सफलता नहीं मिली। उसके बाद परिजनों ने खवासा चोकी पर सूचना दी। खवासा चैकी प्रभारी एडमिरल तोमर व आरक्षक अनिल चैहान ने तत्परता से आसपास जांच करने के बाद देर रात में भेरूगढ़ स्टेशन पर बच्चों की होने की जानकारी मिली, उसके बाद चौकी प्रभारी के साथ आरक्षण अनिल चैहान व स्टाफ मौके पर पहुंचे और बच्चों को सह कुशल मिलने पर खवासा चैकी पर लाए। साथ ही पुलिस अपने स्तर से बच्चों से जानकारी ले रही कि, यह कैसे, कब और कहां से यहां तक पहुचे हैं। फिलहाल बच्चे सभी मिल चुके हैं जिसमें परिजनों में खुशी का माहौल हैं। वहीं पुलिस को भी इस बात का खुलासा करना चाहिए कि बच्चे कैसे वहा तक पहुचे।
ये बच्चे हुए थे गुम
1.अंतिम पिता भूरालाल चरपोटा उम्र 8 साल
2. राधिका पिता भूरालाल चरपोटा उम्र 3 साल
3. अंतिम पिता देवू चरपोटा उम्र 5 साल
4. अंशु पिता देवू चरपोटा उम्र 3 साल
5.रोशनी पिता बंटी चरपोटा उम्र 8 साल
6. आयुष पिता पप्पू भाबर उम्र 4 साल निवासी कुंडाल
उक्त सभी बच्चे सुबह 10 बजे से घर से कह कर निकले की हम कंडे बीनने जा रहे है पर घर नही पुहचने पर पुलिस को सुचना देने के बाद देर रात में यह बच्चे मिले।