Contact Info
थांदला-बदनावर मार्ग पर हुई भयानक दुर्घटना, एक महिला सहित तीन लोग घायल



एक व्यक्ति का पैर कट कर हुआ अलग
माही की गूंज, पेटलावद
आज थांदला-बदनावर मार्ग पर ग्राम सारंगी के समीप डाबड़ी फंटा पर बाइक और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, बाइक पर 3 सवार होना बताया जा रहा है जोकि बदनावर तरफ से सारंगी की और जा रहे थे और ट्रक सारंगी की और से बदनावर के तरफ जा रहा था उसमें दो पुरुष व एक महिला बताया गया हैं, जिसमें बाइक और इंडेन गैस ट्रक मैं इतना भयानक एक्सीडेंट हुआ जिसमें एक व्यक्ति का पैर कटने से ही अलग हो गया, व एक व्यक्ति को सिर में चोट आई व एक पीछे महिला बैठी हुई थी जिसको मामूली चोट आई हैं वही घायल लोगों के नाम पते अभी पूरी तरह से साफ नही है, लेकिन बताया जा रहे हैं कि, कसारबड़ी के पास उनालूपाड़ा के निवासी है घायलों को उपचार के लिए पेटलावद सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया हैं ।