Contact Info
अज्ञात कारणों से दुकान में लगी आग, दुकान में रखा सामान और फ्रीज जल कर हुआ खाख

माही की गूंज, रायपुरिया
बीती रात गांव छापरापाडा में किराना दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। मिली जानकारी अनुसार रायपुरिया निवासी लालु पाटीदार अपनी किराना दुकान गांव छपरापाड़ा में स्कूल के पास चलाते हैं। वे रात्रि में दुकान बंदकर अपने घर पर लोट आए थे, दुकान के बाहर ग्रामीण बैठे हुए थे। कुछ समय बाद बाह बैठे लोगों को कुछ जलने की बदबू आई तो उन्होंने दुकान मालिक को फोन लगाकर बताया। जब दुकान मालिक दुकान पर पहुंचे तो अंदर आग लगी हुई दिखाई दी। आस-पास के ग्रामीण पानी लेकर पहुंचे तब आग बुझ पाई। दुकान के अंदर रखगे फ्रिज के साथ किराना सामान आदि जल गया।