माही की गूंज, खवासा
शरद पूर्णिमा महोत्सव के अंतर्गत खवासा में श्री श्याम प्रेमी मित्र मंडल द्वारा शनिवार की एक शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन रखा गया। सुबह स्थानीय रोग्यदेवी मंदिर से बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी सम्मिलित हुए। निशान यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होकर बाजना रोड पहुंची, जहां खाटू श्याम मंदिर का भूमिपूजन किया गया। वही शाम को आयोजित भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए व बाबा के भजनों पर झूम उठे। भजन संध्या में भजन गायक सावन नागदा इंदौर, अमर व आकाश, सृष्टि सोलंकी रतलाम ने अपने मधुकर भजनों की प्रस्तुति दी। देर रात तक भजनों का सिलसिला चलाता रहा, अंत में महाप्रसादी वितरित की गई व आयोजन समिति की ओर से सभी का आभार माना गया।