माही की गूंज बनी
कोरोना महामारी के चलते पूरे देश मे 17 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सभी जिले के कलेक्टर को आदेशित किया था कि, अपने जिले की स्थिति की समीक्षा कर लॉकडाउन में जरूरी छूट प्रदान कर सकते है।झाबुआ के कलेक्टर प्रबल सिपाह ने जिले को सुरक्षित रखने के लिए और दुकानदारो को व्यापार-व्यवसाय के लिए अपनी दुकानें खोलने के लिए सुबह 8 से 2 बजे का समय निर्धारित किया और लॉकडाउन का पालन करने का आदेश जारी किया,जबकि रविवार के दिन समस्त दुकाने बंद करने का आदेश जारी किया गया। मगर न तो कलेक्टर के आदेश का पालन दुकानदार द्वारा किया जा रहा और न ही ग्राहक के द्वारा किया जा रहा।कलेक्टर के आदेश में स्पष्ट लिखा गया है कि,रविवार के दिन समस्त दुकानदार अपनी दुकानें बंद रखेगे और लॉकडाउन का पालन करेंगे और करवाएगे मगर ग्रामीण इलाकों में दुकानदारो द्वारा सरेआम कलेक्टर के आदेश की धज्जिया उड़ाते देखा जा सकता है।