माही की गूंज, खवासा
एएसआई बहादुर सिंह पंवार के 40 साल पुलिस विभाग में सेवा के पश्चात शनिवार को खवासा चौकी स्टाफ द्वारा आयोजन कर भावपूर्ण सेवानिवृत्ति विदाई दी। चौकी प्रभारी सुशील पाठक, एएसआई महावीर वर्मा, आरक्षक विजेंद्र यादव, पुखराज गुर्जर, भुरसिंग बारिया, पवन जमरा ने उनके दीर्घायु होने की मंगल कामनाओं के साथ भविष्य की शुभकामनाएं दी। श्री पंवार ने 40 वर्षो तक पुलिस विभाग में अपनी सेवाए खंडवा, अलीराजपुर व झाबुआ आदि जिलो में दी। सेवानिवृति से पहले श्री पंवार करीब 3 वर्षो से पुलिस चौकी खवासा के एएसआई के पद पर कार्यरत थे।