माही की गूंज, खवासा
आज सुबह 11 बजे से नवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन रोग्यादेवी गरबा महोत्सव समिति ने प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कन्या भोज का आयोजन रखा, जिसमे ग्राम की करीब 300 कुवारी कन्याऔ ने भोजन महाप्रसादी ग्रहण की। समिती के अध्यक्ष शंकर खराडी, उपाध्यक्ष रवि कहार, सचिव अतुल जैन के साथ ही चिन्टु जाट, विमल चौहान, जितु गेहतोत, ललित चौहान, रितिक परमार आदी समिति के सभी सदस्यो के सहयोग के साथ नवरात्रि महोत्सव एवं कन्या भोज का आयोजन को सफल बनाया। समिति के अध्यक्ष शंकर खराडी ने बताया कि, इस वर्ष कोविड-19 के तहत जारी सरकारी गाईडलाईन के अनुसार ही छोटे रूप में साज-सज्जा के साथ गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया, कन्या भोज का आयोजन भी कोविड-19 के तहत ही कन्याऔ को बुलाकर भोज करवाया गया। श्री खराडी ने नगर एवं क्षेत्रवासियो को कोविड-19 का पालन कर गरबा महोत्सव में पधारकर पूजा-आराधना की एवं सहयोग प्रदान किया सभी का आभार व्यक्त कर आगे भी इसी तरह समिति को सहयोग करने की अपिल की। साथ ही बताया छोटे-छोटे बच्चो में दशहरे के प्रति उत्साह है और उसी उत्साह के चलते बच्चो ने छोटे-छोटे रावण इस वर्ष भी बनाए है जिसका दहन सोमवार को रात्रि करिब 8 बजे किया जाएगा।