माही की गूंज, खच्चरटोडी
ग्राम पंचायत खच्चरटोडी के ग्राम खालसा में करीब 3 बजे तेज आंधी चली। जिससे जुलियान पिता मडिया डामोर के कच्चे मकान की चद्दरें उठ गई। जिससे जुलियान की पत्नी कब्बु डामोर बुरी तरह से घायल हो गई। जिसे सरपंच प्रदीप गणावा जीवन ज्योति अस्पताल ले गये। मकान की चद्दरे गिरने से घर में खाने पीने सहित अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। परिवार अत्यन्त गरीब है। शासन से मुआवजे की मांग की गई है। जुलियान पिता मडिया डामोर ने बताया कि करीब 3 बजे आंधी चलने से चद्दरें उठ गई। इसकी चपेट मे मेरी पत्नी आ गई। जिसे गम्भीर चोट आई है। पटवारी भावना नायक ने बताया है कि जानकारी मिली है कि ग्राम खालसा में मकान की चद्दरें उड़ गई है। मौके पर जाकर पंचनामा बना कर भेज देंगे।