माही की गूंज, बामनिया।
दिल्ली-मुंबई रेलवे मुख्य मार्ग पर बामनिया अमरगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच समीपस्थ गांव मुल्थानिया रेलवे फाटक पर 4 वर्षीय मासूम करण पिता कैलाश बिलवाल की मालगाड़ी की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मासूम बालक का मकान रेल पटरी से कुछ दूरी पर ही है। बालक खेलते खेलते पटरी पर आ गया और अचानक मालगाड़ी आने से उसकी टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे स्टेशन मास्टर द्वारा बामनिया चैकी प्रभारी को सूचना दी गई। मौके पर बामनिया चैकी प्रभारी जीएस मावी, प्रधान आरक्षक सीपी सिंह एवं आरक्षक रवि पहुंचे। बालक के शव को बामनिया स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पीएम के पश्चात बालक का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मासूम की दर्दनाक मौत से परिवार और गांव में मातम छा गया है।