माही की गूंज, खच्चरटोडी
आज श्री लवसेना लबाना समाज संगठन के लवसैनिकों द्वारा हनुमान मंदिर परिसर को हरा-भरा करने के लिए परिसर में पौधारोपण किया गया। सभी लवसैनिकों द्वारा लगाए गए पौधों को बड़ा करने का संकल्प लिया गया। पिछले वर्ष भी इसी परिसर में पौधारोपण किया गया था, गर्मी में इन पौधों को पर्याप्त पानी एंव देखभाल करने के कारण यह सभी पौधे जीवित अवस्था में होकर वृक्ष का रूप धारण कर रहे हैं। संगठन के पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि, पेड़-पौधे हमारे स्वास्थ्य का आधार होते हैं, पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोखकर शुद्ध वायु देते हैं, पौधों के कारण पर्यावरण में संतुलन बना रहता है, पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए ओर सामाजिक संगठन लवसेना भी पर्यावरण के प्रति सजक है। संगठन के द्वारा इस तरह की व्यवस्था की जा रही है कि, आने वाले समय में लवसेना संगठन की ग्राम ईकाईयों की बैठक इस परिसर में की जायेगी। अगले दो दिन भी लवसैनिकों द्वारा अन्य सार्वजनिक स्थानो पर पोधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। पोधो की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर की बाउंड्री वाल बनवाई गई।