फाटक बाहर पहुँचा कोरोना, पत्रकार सहित कोरोना संकृमित निकला परिवार
खुद जाँच करवा कर दिया जागरूकता का परिचय, लोगो से की अपील
माही की गूंज, बामनिया
अब तक कोरोना के मामले नगर के बीचों-बीच ओर मुख्य मार्ग पर सामने आ रहे थे, लेकिन नगर बहार खवासा रोड पर बसी नई कोलिनी (रेलवे फाटक बहार) में एक पत्रकार सहित उसके परिवार के कुल तीन सदस्य जिसमे पत्रकार के पिता और पत्नी की रिपोर्ट कल रात पॉजिटिव आई है, साथी पत्रकार ने बताया कि, वो फिलहाल पूर्णतह स्वस्थ हैं और परिवार में हल्का बुखार और सर्दी खासी होने पर शनिवार को स्वयं झाबुआ जा कर जांच करवाई थी जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है ।
जागरूकता का दिया परिचय
जहा एक और नगर में लगातार बढ़ते कोरोना के केस के बाद भी कई लोग बीमारी को छुपाकर बाहर इलाज करवाने जा रहे हैं, तो कई लोग बीमारी की जानकारी और शंका होने पर भी घर मे रह कर बाहर घूम रहे हैं। वही पत्रकार ने जबाबदारी का परिचय देते हुए खुद ही जाँच करवाना उचित समझा, पत्रकार ने बताया कि, परिवार द्वारा शासन की गाइडलाइन का पूरा पालन करूंगा, पेटलावद भी जाँच के लिए गए थे, लेकिन रिपोर्ट देरी से आने के कारण झाबुआ जाँच करवाई ताकि जल्दी से जल्दी रिपोर्ट आ सके, मेरे परिवार के बाकी सदस्यों की भी जाँच करवाऊँगा और पिछले एक-दो दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग भी अपनी जाँच करवा लें या फिर दो-चार के लिए घर मे ही क्वारंटाइन रह कर स्वास्थ्य लाभ ले जिससे बीमारी को फैलने से रोका जा सके, जागरूकता ही बीमारी से लड़ने का सबसे बड़ा तरीका है ।