माही की गूंज, खवासा
आज बाजना मार्ग स्थित गोपाल मंदिर पर सकल व्यापारी संघ की एक वृहद बैठक पूर्व अध्यक्ष संजय भटेवरा के द्वारा आयोजित की गई, बैठक में संजय भटेवरा द्वारा अपने कार्य के 2 वर्ष पूर्ण होने व अपने निजी कारणो के कारण समस्थ व्यापारियो के समक्ष इस्तीफा दिया गया। तत्पश्चात बैठक में सभी उपस्थित व्यापारियो की सहमती के साथ नए अध्यक्ष की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें दो नाम अध्यक्ष पद के उम्मीद्वारी के रूप मे आए, तत्पश्चात चुनाव की प्रक्रिया की गई जिसमे नितिन मेलावत बहुमत के आधार पर अध्यक्ष चुने गए। वही पूर्व अध्यक्ष के निष्पक्ष कार्यकाल पर सभी व्यापारियो ने अभार व्यक्त किया तथा नवनिर्वाचीत अध्यक्ष ने व्यापारियो के हितो के लिए सदैव तत्पर रहुगा कहकर सभी व्यापारियो को आश्वस्त किया। बैठक में 16 अलग-अलग व्यवसायो के एक-एक प्रतिनिधि चुनने हेतु भी नाम आए जो आगामी बैठक में सभी 16 व्यवसायो के प्रतिनिधि के रूप में उनकी प्रतिनियुक्ती की जाएगी। नवनियुक्त सकल व्यापारी संघ खवासा के अध्यक्ष श्री मेलावत को पूर्व अध्यक्ष के साथ उपस्थित सभी व्यापारियों साथियो ने बधाईया दी।