माही की गूंज राणापुर
बीएमओ डॉ. जीएस चौहान द्वारा दिये गए निर्देश पर आर.बी.एस.के. आयुष चिकित्सक डॉ लोकेश दवे द्वारा राणापुर क्षेत्र से जिले से बाहर उपचार हेतु गए मरीजो एवं उनके परिवार की जांच की जा कर कुल 15 लोगो को होम क्वारंटाइन किया। डॉ लोकेश दवे ने बताया कि, सभी लोगो को निर्देशित किया। एहतियाती तोर पर अगले 14 दिन घर से बाहर नही निकलना है।साथ ही अगर इस दौरान बुखार, सर्दी, खासी, गले मे दर्द या कोई भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या आती है तो, बीएमओ से संपर्क करेंगे। बीई मानसिंह द्वारा सभी क्वारंटाइन किये गए घरों पर पोस्टर चस्पा किये गए।