दलाल राजेंद्र कासवा की पत्नी व पत्रकार अर्पण कासवा की माताजी अंगुरबाला कासवा का दुखद निधन
माही की गूंज, बामनिया
सोशल मीडिया पर कोरोना काल के चलते एक हकीकत बात वाइरल हो रही है कि,
मौत का भी समय बदल गया...ना गंगाजल, ना किसी के कंधे का सहारा, ना कोई विश्राम, ना राम-राम बस सीधा पैकिंग और शमशान यानि अब अपने अपनों के ही अंतिम दर्शन के लिए तरसे है, शायद न हीं ऐसा काल कभी आया होगा न कभी आए।
कोरोना का कहर और कितनो का जीवन छिन लेगा ? पता नही। आज सुबह बामनिया को शोक स्तब्द कर देने वाली खबर आई, अनाज के दलाल राजेन्द्र कासवा की पत्नी और बारदान व्यापारी पत्रकार अर्पण कासवा की माता श्री अंगुरबाला कासवा का दुःखद निधन हो गया, पत्रकार साथी अर्पण कासवा का परिवार विगत दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया था, जिसके बाद हालत बिगड़ने पर अंगुरबाला कासवा को इलाज के लिए इंदौर भर्ती कराया गया था, लेकिन आज उनकी म्रत्यु की खबर ने नगरवासियो को झकझोर कर रख दिया। फिलहाल परिवार रतलाम में निवासरत है लेकिन व्यापार के माध्यम से परिवार बामनिया से जुड़ा हुआ है और बड़े तीज-त्यौहार परिवार बामनिया में ही मानता है। हसमुख ओर मिलनसार अंगुरबाला कासवा जब भी बामनिया आती थी, सभी से बड़ी आत्मीयता से मिलते थे। कासवा परिवार में हुई बड़ी क्षति से नगर और पत्रकार जगत में शोक व्याप्त है, जिला पत्रकार संघ की और जिला अध्यक्ष संजय भेटवरा, व्यपारी संघ बामनिया की और से रामेश्वर गर्ग, पत्रकार संघ बामनिया की से नगर अध्यक्ष सत्यनारायण गोंड, माँ अम्बिका सेवा समिति के मोहन अग्रवाल, राजेश सोनी, जैन समाज की और भंवरलाल बाफना, स्थानीय भाजपा इकाई की और से भाजपा नेता अजय जैन, ग्राम पंचायत बामनिया की और से सरपंच रामकन्या मखोड़, उपसरपंच लोकेंद्र कटकानी आदि ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए कासवा परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है।
गूंज अपील
कोरोना कोविड-19 संक्रमण को लेकर जागरूक और सुरक्षित रहने की आवश्यकता है, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करे मास्क,सेनेटाइजर का उपयोग करे, सर्दी, खासी या बुखार या शंका होने पर डॉक्टर को दिखाए ओर जाँच करवाए। जरूरी होने पर ही घर से निकले भीड़-भाड़ में जाने से बचे, बीमारी बताने से नही छुपाने से बढ़ती हैं। ध्यान रखे सुरक्षित रहे।