बिमारी छुपाना व चोरी छुपे इलाज करवाना कही घातक साबित ना हो जाए बामनिया वासियो के लिए
माही की गूंज, बामनिया
बामनिया की हालत भी दिन पे दिन बत्तर बनती जा रही है, ग्रामवासियो का बीमारी को छुपाना ओर लापरवाही करना कही बामनिया को किसी बड़े खतरे में ना डाल दे, पेटलावद रोड पर आज ही दादा-पोती कोरोना की जंग जीतकर घर लौटे है, वही उसी लाइन में जनरल स्टोर संचालक पति व पत्नी दोनो कोरोना पॉजिटिव आए। आस-पास के 3 घरों को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया, सूत्रों से जानकारी मिली है कि, कई लोग बीमार है जो घर पर ही रह के अपना इलाज करवा रहे है इन लोगो की लापरवाही कही दुसरो के लिए खतरा ना बन जाए।