माही की गूंज, खवासा
करीब 3 दिन हुई तेज एवं अम्लीय वर्षा होने से किसानों की अधिकांश फसल बर्बाद हो गई। बुधवार को थांदला एसडीएम श्री बघेल अपने अमले के साथ किसानों की बर्बाद हुई फसलों का निरीक्षण करने पहुंचे, एसडीएम ने किसानों को कहा आपकी फसलों का पूरा मुआयना संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जाएगा, जब अधिकारी पंचनामा बनाने आए तो उन्हें फसलो की पूरी स्थिति बताना, वही श्री बघेल ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तारीख 31 अगस्त से बढ़ाकर 4 सितंबर कर दी गई है, 4 सितंबर तक सभी किसान अपनी फसल बीमा करवा ले की बात कही।
गूंज को उक्त जानकारी खवासा हलके के पटवारी भूरिया द्वारा दी गई।