
माही की गूंज खवासा
व्यापारी जीवनलाल चोपड़ा
अपने
भतीजे
अमित
चोपड़ा
(गोल्डी)
के
साथ
अपने
छोटे
भाई
की
पत्नी
एवं
अमित
(गोल्डी)
की
माताश्री सुनीता
चोपड़ा
को
स्तन
कैंसर
होने
के
कारण
ऑपरेशन
करवाने
हेतु
अपनी
निजी
कार
से
अहमदाबाद ले
गए
थे।
ऑपरेशन
करवा
कर
वापसी
घर
आ रहे थे कि,
बड़ोदरा
एवं
बाला
सिंदूर
के
मध्य
कार
दुर्घटनाग्रस्त हो
गई।
बताया
जा
रहा
है
कि,
दुर्घटना में
तीनों
जख्मी
हुए
हैं,
जिन्हें बाला
सिंदूर
में
प्राथमिक उपचार
के
बाद
अहमदाबाद उसी
सिम्स
हॉस्पिटल में
उपचार
हेतु
ले
जाया
गया
जहां
से
सुनीता
देवी
का
ऑपरेशन
करवा
कर
वापसी
आ रहे थे।