माही की गूंज, खवासा
ग्राम में इन दिनों झाबुआ-रतलाम मार्ग पर राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। हल्की बरसात होने पर गड्ढो में पानी जमा हो जाता है, गड्ढे इतने बड़े है की करीब आधा रोड उसमे समाये हुए हे, बरसात का लगभग पूरा मौसम बीतने के बाद भी प्रशासन द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मौसम के बीतने के साथ ही इन गड्ढो का आकर बढ़ता ही जाता है। राहगीर गड्ढो में पानी भरा होने से गड्ढे के आकार का अनुमान नही लगा पाते और हादसे का शिकार हो जाते है।