Contact Info
फसल बर्बाद होने के बाद किसान डूबा कर्ज में, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ फसल का सर्वे होकर किसानों को दिया जाए मुआवजा की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
माही की गूंज, खवासा
बुधवार को किसानों ने पुलिस चौकी खवासा में सूचनार्थ प्रतिवेदन देने के बाद आज खवासा एवं क्षेत्र के बड़ी संख्या में एकत्रित होकर किसानों ने टप्पा तहसील खवासा में प्रभारी तहसीलदार ललिता गडरिया को कलेक्टर के नाम प्रतिलिपि विधायक से लेकर प्रधानमंत्री तक प्रेषित करने हेतु ज्ञापन सौंपा। किसानों ने मांग करते हुए कहा कि, तेज बारिश के कारण अत्याधिक फसल खराब होने के कारण किसान कर्ज में डूब गया है, किसानों के बैंकों से दिए ऋण का ब्याज माफ करना एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ फसल का सर्वे करवाकर मुआवजा दिया जाए। किसान तहसील कार्यालय में खराब हुए फसल का पौधा भी लाए और अधिकारी को बताया कि, खेतों में किस तरह फसल बर्बाद हो गई है, इस मौके पर थांदला जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर भी किसानों के साथ उपस्थित थे ज्ञापन का वाचन प्रेमसिंह चौधरी ने किया।