माही की गूंज कुन्दनपुर
ग्रामीण अंचल में सूने मकान अब चोरों के निशाने पर है, वही पुलिस कितनी सजक है यह बीती रात को एक बार और पता चल गया।
बीती रात्रि में कुमार मोहल्लेे के आजाद चौक के पास एक दुकान का ताला टूटने की घटना हुई है, रात्रि में करीब 3 बजे मदनलाल पंचाल के मकान को चोरो द्वारा निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया, लेकिन रहवासियों की सजकता से चोर वारदात को अंजाम देने में नाकामयाब रहे। गांव के लोगो को पता चला कि गांव में चोर है। तो आस पास के लोगो ने हल्ला मचा दिया, जिससे चोर पत्थर मारते और टुटा हुआ ताला फेक्कर भाग निकले। उक्त घटना की सुचना चौकी प्रभारी सुसील पाठक को देने के लिए गांव के कई लोगो ने फोन लगाया पर चौकी प्रभारी नींद में ऐसे सोए थे की फ़ोन तक नहीं उठाया, इतना ही नहीं चोरो ने उक्त वारदात को अंजाम देने हेतु पुलिस चौकी से कुछ ही दुरी पर रहने वाले पंचाल परिवार के घर को टारगेट किया था, पुलिस के फ़ोन नहीं उठाने पर रहवासियों ने वार की जिसपर चोर टुटा हुआ ताला फेककर भाग गए। पुलिस की इस तरह की लापरवाही से हो सकता हैं कुंदनपुर सहित क्षेत्रवासियो को बड़ी वारदात से गुजरना पड़ सकता है।