माही की गूंज, खवासा
खवासा में पहला कोरोना पॉजिटिव आने के बाद खवासावासियों में चिंता की लहर छा गई है। खवासा निवासी थांदला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कर्मचारी जो कि कोरोना सेम्पल जांच टीम में कार्यरत है, 3 दिन पूर्व उक्त स्वास्थ्यकर्मी को मामूली बुखार आने पर कोरोना का सेम्पल लिया गया, रिपोर्ट में आज कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
उक्त कर्मचारी से जब गूंज की बात हुई तो बताया, मै पुरे एहतियात के साथ ही कार्य करता था, एक दिन मामूली बुखार आने पर ही मैने कोरोना सैंपल की जांच करवाई थी, साथ ही 4 दिन से स्वयं होम क्वारंटाइन भी था, मै अभी पूर्णतः स्वस्थ हु पर शासकीय गाईड लाईन अनुसार झाबुआ क्वारंटाइन सेंटर के लिए स्वास्थ टीम के आने के बाद जाउगा।
इसी प्रकार थांदला में रघुनंदन मार्ग के निवासी 51 वर्षीय एक व्यापारी भी कोरोना पॉजिटिव आया।