माही की गूंज, बामनिया
आज विश्व आदिवासी दिवस पर कोरोना महामारी के चलते शासन की गाइडलाइन अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए, जय आदिवासी युवा शक्ति जयस सेमलिया-खवासा द्वारा गांव में वृक्षारोपण किया गया और वृक्षारोपण कर जल, जंगल, जमीन और अपने आदिवासी संस्कृति को सहेजने का संदेश दिया जिसमें गांव के कई वरिष्ठ व जय जयस अध्यक्ष बहादुर कटारा, तोलसिंग गरवाल, कांतिलाल भूरिया, सुनिल डामर, कांतिलाल गरवाल, उदयसिंह मैडा, शांतिलाल भूरिया, देवू देवदा आदि उपस्थित रहे।