माही की गूंज खवासा
खवासा में चोरो की सक्रियता दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है, वही छोटी-बड़ी चोरी होने के बाद अब पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए रिपोर्ट या सूचना तक पुलिस में देना मुनासिब नही समझ रही है।
बीती रात चोरों ने गोपाल कॉलोनी के गोविंद पिता बाबर पाटीदार से रात में मारपीट कर मोबाइल फोन और तेल का डिब्बा के साथ कुछ नगदी उड़ा ले गए। उक्त चोरी होने के बाद भी पुलिस में पीड़ित ने सिर्फ इसलिए सूचना तक नही दी कि, पुलिस को सूचना देने पर न तो रिपोर्ट दर्ज की जाती है और न ही चोरी का खुलासा। बतादे कि, कुछ दिन पूर्व ही इसी कालोनी में राजू भोई के मकान में चोर ने चोरी का प्रयास किया था, राजू भोई जिनके यहा पिछले 3-4 वर्ष से प्रतिवर्ष चोर चोरी को अंजाम दे रहे है पर पुलिस अभी चोरों तक नही पहुँच पाई है, नतीजन चोरों के टारगेट में है उसके मकान को खाली कर राजू भोई किराए के मकान में रहते है। जिसके कारण चोरों को उसके मकान में इस बार सफलता हासिल नही हुई।
चौकी प्रभारी रमेश कोली ने बताया बीती रात किसी चोरी की सूचना हमे नही मिली है।