मेघनगर क्षेत्र के इस गांव में मिले 8 कोरोना पॉजिटिव
माही की गूंज, खच्चरटोडी
जिलें में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ रहा है। जिलें में कोरोना के केस लगातार दिन-प्रतिदिन बढते ही जा रहे है। इस स्थिति को देखते हुए आने वाले समय में जिले की हालात काफी चिंताजनक होगी। जिले में आज आई रिपोर्ट में 19 नए कोरोना के मरीज मिले है। इसमे कल्याणपुरा के वडलीपाडा में 2 मरीज पाए गये है, तो मेघनगर में 3, झाडटोडी 3, वही थांदला, पारा, कालादेवी में एक-एक मरीज मिला है। मेघनगर से 4 किमी दुर स्थिति गांव बडा घोसलिया में कोरोना के 8 नए केस आये है। 5 दिन पहले यहा एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अमले ने सम्पर्क मे आए लोगो के सेम्पल लिये थे, जिनकी रिपोर्ट आज आने पर इस इलाके से 8 मरीज मिले है। इसमें एक 3 वर्षीय बालक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।