पुलिस, शराब कहा से आ रही थी व किसने दि थी की जाच कर रही है
माही की गूंज, खवासा
खवासा पुलिस ने एक लम्बे समय के बाद अवैध शराब को जप्त कर 34(2) का अपराध पंजीबध किया है।
जानकारीनुसार खवासा पुलिस ने बामनिया से खवासा होकर रतलाम जिले के अमरपुरा की और बाईक पर लादकर अवैध शराब परिवहन हो रही थी जिसे खवासा पुलिस ने शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।
खवासा पुलिस अनुसार राहुल पिता महेश जाति मीणा निवासी अमरपुरा थाना रावटी जिला रतलाम बामनिया की और से 7 पैटी माउन्ड बियर, प्रसिडेंन्ट बियर, लन्दन प्राईड शराब कम्पनी के पाॅव आदि शराब बाईक क्रमांक एमपी 43 ईसी 0374 पर लादकर अवैध रूप से परिवहन कर ले जा रहा था, जिसे मुखबीर की सुचना पर बाईक के साथ अवैध शराब को जप्त कर आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया है।
बता दे कि, एक लम्बे समय के बाद खवासा पुलिस ने 50 बल्क लिटर से उपर अवैध शराब जप्त की कार्यवाही की है।
चैकी प्रभारी रमेश कोली ने बताया कि, आरोपी राहुल के कब्जे से 52 लिटर शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) में मामला पंजिबद्ध किया है। अवैध शराब बामनिया से लाई जा रही थी, फिलहाल मामल में पुलिस जाच कर रही है कि, उक्त शराब किसने दि है, जाच में नईम शेख का भी नाम सामने आ रहा है।