माही की गूंज, बामनिया
माताजी मंदिर के पास बनाये गये कन्टेनमेंट झोन के रहवासियों के 17 सेम्पल लिये गये, जिसमे डॉक्टर बीएमओ चोपड़ा ने बताया कि, कंटेन्मेंट झोन में सैंपलिंग की संख्या बढ़ाते हुए 17 लोगो के सेम्पल लिए गए है, जिनके सेम्पल लिए गए उनमे से कोई भी किसी भी बीमारी से ग्रस्त नहीं हे, एतिहात के तौर पे सेम्पल लिये गये है। स्थानीय युवक की 13 दिन पहले रिपोर्ट पाजिटिव आई थीं जो युवक स्वस्थ होकर घर भी आ चुका है।