मिशन 3D के तहत हुई विशेष बैठक कृषि उपज मंडी प्रागण में हुई संपन्न
माही की गूंज, खवासा।
स्थानीय खवासा कृषि उपज मंडी में मिशन 3D के तहत एक भव्य बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज सुधारक के नाम पर पटेल, तड़वी व कोटवालों का सामूहिक सम्मेलन गया। आयोजन में आदिवासी समाज मे फिजूल खर्ची से बचने के लिए बैठक में कई अहम प्रस्ताव रखे गए, जिसमें शादियों में होने वाले फिजूल खर्ची रोकने का संकल्प लिया गया। खवासा क्षेत्र मे 3D मिशन के तहत अब विवाह समारोह में डीजे, दहेज, दारू पर होने वाले अनावश्यक खर्चे को बंद कर सादगी पूर्ण कार्यक्रम करने व बचत की चर्चा की गई।
तडवी, पटेल व कोटवाल ने संयुक्त रूप से वक्तव्य में कहा कि, यह मिशन किसी परंपरा के खिलाफ नहीं है, बल्कि उस सामाजिक दबाव के लिए है, जिसमें गरीब परिवार को फिजूल खर्ची होने से बचाया जा सके। बैठक के दौरान कहा गया कि, शादी में फिजूल खर्ची के कारण परिवार कर्ज के तले दब जाता है। कर्ज उतारने में काफी परेशानियों से परिवार को गुजरना पड़ता है। 3D मिशन का लक्ष्य है कि, इस सोच को बदलना है और समाज को कर्ज के दलदल से बाहर लाना है। वहीं पिछले वर्ष भी इस मिशन के उत्साह जनक परिणाम सामने आए थे। कई ग्रामीण क्षेत्र में विवाह में डीजे व दारू बंद होने से सादगी पूर्ण विवाह संपन्न हुआ था। जिसमें परिवार की लाखों रुपए की बचत हुई थी। इसी सफलता को देखते हुए इस वर्ष भी इस अभियान को मजबूती से लागू करने का निर्णय लिया गया है।
खवासा क्षेत्र के सभी तड़वी व पटेल ने नियमों का पालन करने व उन्हें गांव-गांव तक पहुंचाने की शपथ ली। साथ ही फिजूल खर्ची से बचने वाले पैसे से बच्चों की पढ़ाई व स्वास्थ्य पर खर्च करने की अपील की गईं। समाज सुधारक संगठन की पहल से पूरा समाज इस पहल के लिए एकजुट नजर आया।
इस बैठक में संगठन के संस्थापक श्याम ताहेड, जिला सचिव दिलीप मेडा (मेघनगर), अध्यक्ष मेहताब डामर, उपाध्यक्ष प्रताप ताहेड, प्रमुख कार्यकर्ता शांतु बारिया, रामचंद्र गणावा, कमजी चरपोटा आदि आदिवासी समाज सुधारक उपस्थित रहे।

