माही की गूंज, झाबुआ/मेघनगर
इन दिनों आशिकी का जुनून इतना है कि, युवा अपनी हदें ही लांघ देते है। ऐसा ही एक मामला झाबुआ के आदिवासी अंचल मेघनगर थाने में देखने को मिला। जहाँ मात्र 13 साल की नाबालिक लड़की से रेप किया गया। जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर चार वेहशी दरिंदों के विरुद्ध आईपीसी की विभिन्न धाराओं व पास्को एक्ट में मामला पंजीबद्ध किया गया। 13 वर्ष की नाबालिक पीड़ता ने पुलिस को बताया कि, वो मेघनगर थाना क्षेत्र के ग्राम फुलेड़ी से 7 जुलाई को पैदल-पैदल मेघनगर बाजार की ओर कत्था फैक्ट्री एरिया से होती हुई बाजार आ रही थी, तभी मेरे ही गांव के रहने वाले लसु वसुनिया, कमेंश वसुनिया ने मेरे ऊपर कपड़ा बांधकर मुझे पकड़ लिया व चिल्लाने पर मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान उन्होंने मुझे मार्शल जीप में बैठाकर अहमदाबाद ले गए, अहमदाबाद पहुंचने के बाद कमेश वसुनिया, लसु वसुनिया व राजू वसुनिया ने एक तंबू में मुझे नाबालिक का बदला हुआ नाम राहुल वसुनिया के पास छोड़ दिया। जहां कमेश, लसु और राजू चले गए, जिसके बाद बदला हुआ नाम राहुल ने मेरे साथ कई दिनों तक लगातार मेरी इच्छा के विरुद्ध बलात्कार किया। जुलाई के अंतिम सप्ताह में आरोपी राहुल ने मुझे घर ले जाने की बात पर मुझे उसके घर लाया था। जहां से मैं मौका पाकर भागकर अपने घर आ गई व परिवार जनों को पूरी बात बताई। परिजनों ने मेघनगर थाने व झाबुआ एसपी ऑफिस पर न्याय की गुहार के बाद मेघनगर पुलिस एस आई रुकमणी अहिरवार ने विवेचना कर चार आरोपियों के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया। फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तीन आरोपी अभी भी फरार है मुख्य आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे जेल भेज दिया गया।