माही की गूंज, करवड़।
आज दोपहर को एक युवक ने घुघरी के समीप स्थित माही नदी के पुल से नदी में छलांग लगा दी। युवक की मोटरसाइकिल पुल के बाहर खड़ी मिली है। युवक का नाम अजय पिता दुर्गाप्रसाद पाटीदार बोडायता बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सारंगी की युवक एक निजी स्कूल में पढ़ाता था, फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एनडीआरएफ के गोताखोर मौके पर आकर तलाश कर रहे है। युवक ने यह कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है। नदी पर ग्रामीणों ओर युवक के परिजनों की भीड़ जुट गई है।

