स्कूल छोड़ संकुल प्राचार्य के पास शिकायत लेकर पहुंचे, बच्चो का आरोप शराब पी कर आते है स्कूल
माही की गूंज, पेटलावद।
पेटलावद विकास खंड की बड़ी गेंहडी हाई स्कूल एक बार फिर विवादों में घिर गई है। यहां पदस्थ प्राचार्य रमेशचंद्र मेड़ा पर संस्था के सभी अतिथि शिक्षको ने गंभीर आरोप लगाते हुए संकुल प्राचार्य कन्या बामनिया को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई है। यहां संस्था में पदस्थ दो महिला और चार पुरुष अतिथि शिक्षक संकुल केन्द्र बामनिया पहुंचे और प्राचार्य रमेशचन्द्र मेड़ा के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करने, मानसिक प्रताड़ना देने एवं भेदभाव पूर्ण व्यवहार करने की शिकायत की है। कन्या स्कूल बामनिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन में पहुंची केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया को भी परेशान अतिथि शिक्षको ने अपनी व्यथा सुनाते हुए प्राचार्य रमेशचंद्र मेड़ा पर कार्रवाई करने हेतु आवेदन दिया। वहीं स्कूली बच्चों का वीडियो में अतिथि शिक्षको के माध्यम से सामने आया है जिसमें स्कूली बच्चे प्राचार्य पर शराब पीकर संस्था में आने का आरोप लगा रहे है। दिन ब दिन बिगड़ती जिले की शिक्षा व्यवस्था के चलते जिले का शिक्षा ग्राफ गिरता जा रहा है। वही प्राचार्य जैसे पद पर कार्य करने वाले विभाग के शिक्षक, शिक्षा के मंदिर शराब पी कर आ रहे है और अपने ही अधीनस्थ कर्मचारियों से दुर्व्यवहार कर रहे है।
पूर्व में भी हो चुकी शिकायत, जांच अब तक जारी
स्कूली बच्चों से दुर्व्यवहार सहित अतिथि शिक्षक भर्ती में नियम विरुद्ध कार्य करने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी जिसकी जांच आज भी जारी है। वर्तमान में कार्यरत अतिथि शिक्षको ने प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।
खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र ओझा ने बताया कि, इस मामले में शिकायत प्राप्त हुई है और जांच दल बनाकर मामले की जांच कर निर्णय लिया जाएगा। प्राचार्य के द्वारा शराब पीकर स्कूल जाने के मामले में बीओ ओझा ने बताया कि, इस बारे में बच्चों से जानकारी ली जाएगी।


