
प्रेम प्रसंग की चर्चा, आर्नर किलिंग से जुड़ा मामला तो नही...?
माही की गूंज, झाबुआ/कल्याणपुरा।
कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खेड़ा गांव के पास आज सुबह बांस की झाड़ियों में एक युवक और एक युवती का शव दिखने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फेल गई। दोनों शवों के गले में फांसी का फंदा लगा हुआ था। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच रही है और साथ ही फोरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है, ताकि घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए जा सकें और पूरी घटना की जांच वैज्ञानिक तरीके से हो सके। दोनों मृतकों की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष के बीच मानी जा रही है। क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के अलावा रंजिश या साजिश जैसे अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है। फिलहाल इस सनसनीखेज घटना से खेड़ा गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहोल है।